वाहन चैकिंग में पकड़े विदेशी कछुए_ यातायात पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता_कछुआ तस्कर फरार
डीडी नगर से पिंटो पार्क तिराहा के बीच ट्रैफिक पुलिस की नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस को देखते ही दो बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन उनका छोड़ा हुआ बैग खोलकर देखा गया तो उसमें 15 दुर्लभ ‘इंडियन फ्लैप शेल’ प्रजाति के कछुए मिले। यह प्रजाति बेहद रियर (दुर्लभ) मानी जाती है और आम तौर पर आसानी से नहीं मिलती।
कछुओं को तत्काल वन विभाग व चिड़ियाघर प्रबंधन को सूचना देकर उनकी निगरानी में सौंप दिया गया। पुलिस ने फरार युवकों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्करी की आशंका में जांच शुरू कर दी है।
