Headlines

स्मगलिंग कर ले जाए जा रहे 17 दुर्लभ कछुए बरामद_ट्रेफिक पुलिस की कार्रवाई

वाहन चैकिंग में पकड़े विदेशी कछुए_ यातायात पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता_कछुआ तस्कर फरार

डीडी नगर से पिंटो पार्क तिराहा के बीच ट्रैफिक पुलिस की नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस को देखते ही दो बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन उनका छोड़ा हुआ बैग खोलकर देखा गया तो उसमें 15 दुर्लभ ‘इंडियन फ्लैप शेल’ प्रजाति के कछुए मिले। यह प्रजाति बेहद रियर (दुर्लभ) मानी जाती है और आम तौर पर आसानी से नहीं मिलती।

कछुओं को तत्काल वन विभाग व चिड़ियाघर प्रबंधन को सूचना देकर उनकी निगरानी में सौंप दिया गया। पुलिस ने फरार युवकों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्करी की आशंका में जांच शुरू कर दी है।

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM