Headlines

मंत्री की विधानसभा में सांसद का अपमान_किसने की साजिश

“घंटे का सांसद” जनता का आक्रोश_वर्षों से हाशिए पर रहे नेता की पीड़ा या रची गई स्क्रिप्ट….???

एंकर -: ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाहा के पूरे राजनीतिक कैरियर में इतना अपमान कभी नहीं हुआ होगा। यह तो वही बात हुई कि नमाज अदा करने गए थे और रोजे गले पड़ गए, सांसद भारत सिंह कुशवाहा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की ग्वालियर विधानसभा में डेढ़ करोड़ के सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक की सौगात देने आनंद नगर के बड़े पार्क में पहुंचे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन की स्क्रिप्ट उनके आने से पहले ही लिखी जा चुकी है हालांकि हो ये भी सकता है की माननीय को घंटे का सांसद कहने वाले पप्पन पहलवान जो पिछले काफी समय से राजनीतिक परिदृश्य से बाहर हैं उन्हें लाइमलाइट में आने का यह एक आसान तरीका लगा हो लेकिन महाराज के कट्टर समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा में पहुँचे सांसद के बेवजह का एक ऐसे मामले में विरोध जिसके वह कतई जिम्मेदार नहीं थे। क्योंकि इस पार्क में अव्यवस्थाओं के जिम्मेदार सीधे तौर पर ग्वालियर की महापौर शोभा सिकरवार और अक्सर यहां आने वाले स्थानीय विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ही थे नगर निगम अमला भी इसमें कम जिम्मेदार नहीं है जो अब तक पार्क के रखरखाव की भूमिका को नहीं निभा पाया। बड़ा सवाल यह है कि अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए जिस तरह से ग्वालियर सांसद के अपमान की स्क्रिप्ट तैयार की गई उससे तो यही लगता है कि कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है देखिए ऊंगली डॉट इन की ये खास रिपोर्ट

काहे के सांसद हैं_घंटे के सांसद हैं ये…? पप्पन यादव पूर्व जनपद पंचायत सदस्य 

क्या जनता की समस्या नहीं देखोगे सांसद जी

ऊर्जा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ग्वालियर सांसद का घेराव

महाराज के समर्थक ऊर्जा मंत्री की विधानसभा में बॉस समर्थक सांसद की एंट्री पर बवाल

क्या इस विरोध की स्क्रिप्ट ऊर्जा मंत्री के बंगले पर लिखी गई…?

हमने बनाया भारत सिंह को सांसद पप्पन यादव भाजपा नेता

सांसद के बाथरूम नहीं देखने पर भड़के पप्पन यादव

सांसद की गाड़ी के आगे लेट गए पूर्व जनपद सदस्य पप्पन यादव

सवा करोड़ के सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक का भूमिपूजन करने पहुँचे थे सांसद भारत सिंह कुशवाहा

बड़े पार्क में महीनों से गंदे पड़े टॉयलेट पर गुस्साई जनता के सवालों से सांसद का किनारा

वर्चस्व की लड़ाई में सार्वजनिक छीछालेदार 

भारतीय जनता पार्टी के नेता संस्कार संस्कृति नैतिकता और जन सेवा की दुहाई हमेशा देते हैं लेकिन क्या यह वाकई सच्ची जनसेवा करते हैं इसका एक अनोखा नजारा ग्वालियर के आनंद नगर स्थित बड़े पार्क में देखने को मिला। वह नजारा दिखाने से पहले हम आपको बता दें कि यहां के विधायक भाजपा के हैं और ग्वालियर के सांसद भी भाजपा के ही हैं और भाजपा के जिस नेता ने संसद का रास्ता रोका संसद की गाड़ी के आगे लेट गया वह भी भाजपा का है। इसका मतलब कि यहां भाजपा के मंत्री सांसद आते तो है लेकिन उन्हें जनता की कितनी परवाह है यह इन तस्वीरों में देखा जा सकता है।

इस वीडियो में आप देखेंगे कि जो भाजपा के सत्ता सुख भोग रहे नेताओं की कलई खोल कर रख देगा। ग्वालियर सांसद भरत सिंह कुशवाहा की गाड़ी के आगे लेटे यह पप्पन यादव है जो पूर्व जनपद सदस्य रह चुके हैं और ग्रामीण क्षेत्र में इनका काफी दबदबा है इसके साथ ही उनकी पुत्रवधू पिंकी यादव वर्तमान में जनपद सदस्य हैं और उनके पुत्र शिवराज सिंह यादव अक्सर मुख्यमंत्री के साथ तमाम फोटो खिंचवाते नजर आते हैं।

पप्पन पहलवान का बयान_नेता जी हमारे अपने हैं इसलिए गाड़ी के आगे लेट गए 

भाजपा नेता पप्पन यादव भारत सिंह कुशवाहा को आनंद नगर पार्क के बेहद गंदे पड़े टॉयलेट का दर्शन कराना चाहते थे की सांसद जी की नजर पड़ जाए तो टॉयलेट के दिन सुधर जाएँ लेकिन जब भारत सिंह कुशवाहा उनके कहने के बावजूद अपनी गाड़ी में बैठ गए उसे समय पप्पन यादव सांसद की गाड़ी के आगे लेट गए और धमकी दे डाली कि आपको हमने ही सांसद बनाया है। आपको जनता की समस्या देखनी पड़ेगी लेकिन कथित तौर पर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा में पहुंचे सांसद को गाड़ी से उतरना नागवार गुजरा और वह गाड़ी में बैठकर चलते बने।

जब हमने इस संबंध में भाजपा नेता पप्पन यादव से बात की तो उनका कहना था कि भारत सिंह कुशवाहा हमारे अपने हैं और हमने ही उन्हें सांसद बनाया है। हमने सांसद जी से निवेदन किया था कि एक बार देख लो लेकिन सांसद जी ने मना कर दिया कहा कि हम नहीं देखेंगे तो थोड़ी सी नाराजगी हुई और हम अपनेपन के नाते कि हमारे सांसद हैं हम उनकी गाड़ी के आगे लेट गए कि हम नहीं जाने देंगे आपको। निगम प्रशासन अब तक कोई भी साफ सफाई या रखरखाव नहीं कर रहा है। नगर निगम में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी काफी पैसा लगवाया है लेकिन पार्क की हालत खस्ता हाल है।

सांसद के रवैये से स्थानीय लोग भी आक्रोश में_लेकिन अपने मंत्री विधायक के लिए साधी चुप्पी

हमने पार्क में आने वाले स्थानीय निवासियों से बात की तो वे भी स्थानीय मंत्री और सांसद को लेकर काफी नाराज दिखाई दिए उनका कहना था कि यहां तमाम नेता मंत्री और सांसद आते हैं लेकिन पार्क के रखरखाव और सफाई पर किसी का ध्यान नहीं है। हालांकि सांसद जी से निवेदन किया था कि एक बार साफ सफाई देख लें लेकिन सांसद जो सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक का भूमिपूजन करने आए थे उन्होंने गाड़ी से उतरकर बाथरूम तक जाने की जहमत तक नहीं उठाई आनंद नगर पार्क में सुबह शाम हजारों महिलाएं बुजुर्ग और बच्चे नौजवान सभी लोग यहां हर रोज आते हैं लेकिन सफाई कभी कभार होती है लाइट की व्यवस्था यहाँ है नहीं जिससे रात के समय वारदात का खतरा बना रहता है चौकीदार भी नहीं है कि जिससे पार्क की सुरक्षा हो सके। बहरहाल इस मामले में सत्ता और संगठन के बीच पिस रहे आम नागरिक बेहद परेशान हैं क्योंकि संगठन भी भारतीय जनता पार्टी का है और सत्ता भी भाजपा की ही है और भाजपा के नेता अपने मंत्री और सांसदों के आगे गुहार लगा रहे हैं गाड़ी के नीचे लेट रहे हैं और मजबूरी में नतमस्तक भी हो जाते हैं।

 

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM