भाई बहन के कलंकित रिश्तों की कहानी
पति के घर से निकाली गई पत्नी की जुबानी
एंकर -: भारतीय संस्कृति में भाई बहन का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है और ये है भी क्योंकि बहन बड़ी माँ की भूमिका में होती तो छोटी बहन बेटी के समान बड़े भाई को स्नेह देती है लेकिन आज के दौर में भाई बहन का पवित्र रिश्ता भी हवस और वासना की भेंट चढ़ गया है। ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है। जहाँ ग्वालियर के लक्ष्मीगंज में एक ही घर में रहने वाले भाई का अपनी ही बहन के साथ अवैध संबंधों का खुलासा भाई की पत्नी ने किया है। भाई बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाली गंदे संबंधों की सेल्फी भी सामने आई हैं जिसमें भाई और बहन दोनों एक दूसरे की बाहों में हैं।
दरअसल ढाई वर्ष पूर्व पीड़िता का विवाह ग्वालियर के लक्ष्मीगंज निवासी अनुराग सत्यार्थी के साथ सम्पन्न हुआ था। पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत से बढ़ चढ़कर दान दहेज वर पक्ष को दिया था कि बेटी अपने ससुराल में खुश रहे लेकिन उन्हें क्या पता था कि वे अपनी बेटी को एक ऐसे परिवार को सौंप रहे हैं जिसका कोई चरित्र ही नहीं है। जब पीड़िता ब्याह कर अपने ससुराल पहुँची तो कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन समय के साथ ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। पीड़िता के मुताबिक घर के अंदर रहने वाली पति अनुराग सत्यार्थी की बहन के साथ अपने पति को आपत्तिजनक अवस्था में देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जब इसकी शिकायत पीड़िता ने अपने ससुराल वालों से की तो उन्होंने पीड़िता के साथ मारपीट की। पीड़िता ने अपने ससुराल वालों पर बार-बार घर से दहेज लेकर आने और प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जब हमारे संवाददाता ने पीड़िता के पति अनुराग सत्यार्थी से इस विषय में उनका पक्ष जानना चाहा तो अनुराग सत्यार्थी ने कहा कि मैं अपना पक्ष कोर्ट में रखूंगा। बहरहाल भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाली जिस तरह की तस्वीरें सामने आई है उससे तो यही लगता है की अनुराग सत्यार्थी जो की वीरता का पति है उसके पास कहने सुनने को कुछ भी नहीं है क्योंकि भारतीय समाज में बहन भाई के रिश्ते को कलंकित करने वाले अनुराग सत्यार्थी जैसे लोग समाज में गंदगी का पर्याय बनकर पूरे समाज को दूषित करने का काम कर रहे हैं।
