Headlines

नाम की नसबंदी_ऑपरेशन के बाद भी महिला हुई प्रेगनेंट_कलेक्टर से लगाई गुहार

दो बच्चों का पालन पोषण में मुश्किलें अब स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से तीसरा बच्चा पेट में_कैसे पालेगी गरीब महिला

एंकर-: ग्वालियर में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है और साथ ही बेहाल हैं वह गरीब जनता जो सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज की उम्मीद लिए पहुंचती है। लेकिन उसे मिलता है तो सिर्फ धोखा और फरेब क्योंकि जिम्मेदार गहरी नींद में है और प्रशासन उदासीन। सरकारें आबादी नियंत्रण करने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है और इसमें जनता के टैक्स के हजारों करोड़ों रुपए खर्च भी कर रही है लेकिन डॉक्टरो की लापरवाही सरकार की मंशा पर पानी फेर रही है।

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में पहुँची दो बच्चों की माँ सोमवती जाटव की नसबंदी फेल हो गई है। शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची सोमवती जाटव ने नसबंदी करने वाली महिला डॉक्टर शोभा चतुर्वेदी पर नसबंदी में लापरवाही के आरोप लगाए हैं सोमवती का कहना है कि मेरे पहले से दो छोटे बच्चे हैं और नसबंदी फेल होने‌ से छह माह का गर्भ भी ठहर गया है। मेरे पति मजदूरी करते हैं मैं तीसरे बच्चे का भार कैसे सहन करूंगी। फरीयादिया ने लापरवाही करने वाली डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि यह मैटर सीएमएचओ को भेज दिया है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी

बाइट -: सुरेश कुमार डिप्टी कलेक्टर ग्वालियर

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM