Headlines

मामूली विवाद में बुजुर्ग की चप्पलों से की पिटाई

खान साइकिल वाले की बंगालन पत्नी ने मामूली विवाद में बुजुर्ग की चप्पलों से की पिटाई

एंकर-ग्वालियर में मामूली विवाद को लेकर एक दंपति द्वारा बुजुर्ग के साथ चप्पलों से मारपीट का मामला सामने आया है घटना विश्वविद्याल थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर की है। बुजुर्ग के साथ मारपीट से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दंपति बुजुर्ग के साथ सरेराह मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। जिसकी शिकायत बुजुर्ग ने थाने में की है। वही पुलिस ने बुजुर्ग का आवेदन लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

वीओ-दअरसल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर में रहने वाले रमेश कुशवाह ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है कि उनके पड़ोस में रहने वाले खान सायकल वाला और उसकी पत्नी बंगालन ने उसके साथ गली गलौज कर मारपीट की है। दंपति ने यह कहकर बुजुर्ग के साथ मारपीट की है कि बुजुर्ग रोजाना उनके दरवाजे में धक्का देकर जाता है। जब बुजुर्ग ने मना किया तो दोनों लोगों ने उसे रस्ते में रोककर उसके साथ गाली गलौज की और फिर उसकी चप्पलों और हाथ पैर से मारपीट कर दी। बुजुर्ग का आरोप है कि पुलिस उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है और मारपीट करने वाले दंपति का झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं समय से कार्रवाई नहीं हुई तो घटना की पुनरावृत्ति भी हो सकती है। जबकि घटना का सीसीटीवी भी पुलिस को दिवा है। जिसमें मारपीट की घटना साफ दिखाई दे रही है। वही पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

बाइट-रोबिन जैन,सीएसपी,ग्वालियर

 

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM