
कड़ी सुरक्षा के बीच रामकृष्ण मिशन आश्रम पहुँचे भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच ग्वालियर के ठाठीपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम पहुँचे, यहाँ उन्होंने स्वामी रामकृष्ण देव जी को नमन किया,बता दें कि मोहन भागवत ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा लेने यहाँ आए हैं, आश्रम के प्रमुख स्वामी सुप्रदीप्तानंद ने उनका स्वागत किया। मोहन भागवत स्वामी सुप्रदीप्तानंद से आश्रम की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुरेश सोनी, मनमोहन वैद्य विमला गुप्ता एवं यशंवत इंदापुरकर मौजूद रहे।
