क्यों और किसने लगाए नगर निगम के सिटी प्लानर पवन सिंघल और उनके परिवार के साथ उनके मातहतों के पोस्टर।
एक जागरूक नागरिक और एडवोकेट की सूचना पर जब हम मौके पर पहुँचे तो देखा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा आम जनता के लिए बनाए गए टॉयलेट में एक पोस्टर लगा है। जिसके सामने लोग मूत्रदान करते हुए चौंक रहे थे। क्योंकि इस टॉयलेट में लगे पोस्टर में नगर निगम के अधिकारियों के फोटो चस्पा किए गए थे। काफी पूछताछ करने पर ये तो पता नहीं चला कि ये पोस्टर किसने लगाया है लेकिन इतना जरूर है कि नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की पूरी कहानी इस एक पोस्टर ने बयान कर दी।
देखिए वीडियो You Tube Link
ग्वालियर के सिटी प्लानर पवन सिंघल और उनकी फैमिली को सार्वजनिक टॉयलेट में चिपकाया…
नगर निगम द्वारा बनाए गए टॉयलेट में निगम अधिकारी की ही छीछालेदर…
पवन सिंघल के बेटोंओ समेत पूरे परिवार पर लगा दिए काला धन ठिकाने लगाने के आरोप…
ग्वालियर के पब्लिक टॉयलेट में बना दिया पवन सिंघल के मातहतों के पोस्टर
सिटी प्लानर पवन सिंघल उसके दोनों बेटों और भाई को बनाया निशाना।
आपने अभी तक पब्लिक टॉयलेट में मर्दाना कमजोरी नपुंसकता और पुरुषों से संबंधित बीमारियों के पोस्टर और पर्चे लगे देखे होंगे लेकिन पहली बार हम आपको ऐसा नजारा दिखाने जा रहे हैं जो आपके होश उड़ा देगा। सालों से भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे शहर के एक संभ्रांत नागरिक और वरिष्ठ अधिकारी पब्लिक टॉयलेट में चिपके मिले। हमें लगता है कि अब लोग भ्रष्टाचार से इतनी ज्यादा तंग आ चुके हैं कि वह इसे एक बीमारी के तौर पर देखते हैं और इसे खत्म करने के लिए बीमार व्यक्ति अर्थात भ्रष्टाचारियों के पोस्ट सार्वजनिक टॉयलेट में लगा देते हैं देखिए ungali.in की स्पेशल रिपोर्ट
Facebook Link
https://www.facebook.com/share/r/1HH9KYJZRj/
ग्वालियर नगर निगम के सिटी प्लानर पवन सिंघल का विवादों से पुराना नाता रहा है। अक्सर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप झेलने वाले निगम अधिकरियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाले पवन सिंघल की मुश्किलें नवागत निगमायुक्त के पदभार सम्हालते ही बढ़ती नजर आ रही हैं।
ग्वालियर नगर निगम में सिटी प्लानर पवन सिंघल इस बार नए आरोपों में घिरे गए हैं। ताजा मामला ग्वालियर के लक्ष्मीगंज स्थित कमानी पुल इलाके का है जहाँ एक टॉयलेट में नगर निगम के सिटी प्लानर पवन सिंघल और उनके परिवार के विषय में लगाए गए पोस्टर में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में सिटी प्लानर पवन सिंघल के काले कारनामों को उजागर किया गया है यही नहीं पवन सिंघल को परिवहन विभाग के धनकुबेर सौरभ शर्मा से तुलना की गई है। पवन शर्मा के चिकित्सक भाई और इनके बेटों को काली कमाई ठिकाने लगाने वाला बताया गया है। ये पोस्टर किसने लगाया इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है लेकिन ये तय है कि काफी समय से नगर निगम ग्वालियर में जमे रसूखदार पवन सिंघल और उनके लिए वसूली करने वाले मातहत टीसी को अब परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि नगर निगम में सालों से नौकरी कर रहे पवन सिंघल और उनकी टीसी टीम ने ऐसा क्या कर दिया कि किसीको अपने पैसे खर्च करके उनके पोस्टर एक टॉयलेट में लगाने पड़े।
Instagram link
https://www.instagram.com/reel/DF3LIShIsf3/?igsh=MTRxcW0wZXY2NWlvbA==

