MPL 2 क्रिकेट का आगाज_ खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों के लिए बड़ी सौगात

ग्वालियर में एक बार फिर MPL 2 का आगाज

प्रादेशिक स्तर के खिलाड़ियों के लिए बड़ी संभावनाएँ

एंकर- ग्वालियर एक बार फिर पूरे जोश के साथ एमपीएल के लिए तैयार है मध्य प्रदेश लीग के सिंधिया क्रिकेट कप का रोमांच अब क्रिकेट प्रेमियों के साथ मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं लेकर आ रहा है , एमपीएल की की शुरुआत 12 जून को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगी। दिलचस्प बात यह है कि ग्वालियर ने पिछले साल एमपीएल के उद्घाटन संस्करण की भी मेजबानी की थी, जिससे यह खिलाड़ियों और आयोजकों के लिए एक परिचित स्थल बन गया है। मूल रूप से, लीग की शुरुआत 27 मई को इंदौर में होनी थी…. लेकिन ग्वालियर में होगा। ये लीक मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित, पुरुषों की प्रतियोगिता, जिसमें पिछले सीजन में पांच टीमें शामिल थीं, इस बार टीमों की संख्या बढ़ाकर सात कर दिया गया है, जिसमें बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्रों की टीमें भी शामिल हैं। वहीं इस सीजन में महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत भी होगी, जो पुरुषों के मैचों के साथ-साथ आयोजित की जाएगी। महिलाओं की प्रतियोगिता में तीन टीमें शामिल होंगी, जिनमें से एक राजधानी भोपाल का प्रतिनिधित्व करेगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है। एक बार फिर से ग्वालियर में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलने वाला हैं… दो नई पुरुष टीमों और हमारी पहली महिला लीग की शुरुआत की जा रही है। हमें मध्य प्रदेश में प्रतिभाओं के लिए अवसरों का विस्तार करने पर गर्व है। इस बार फिर ग्राउंड जीरो से क्रिकेट के खिलाड़ियों को क्रिकेट के मैदान में लाएं है। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा…. अपने आप में इतिहास रचा रहा है, क्रिकेट हमारे लिए धर्मग्रंथ है… साथ ही हमने रोजगार के अवसर जोड़े है, हर साल दो खिलाडियों को रोजगार दिए जाएंगे। हर 50 रन पर एक किट दी जाएंगी। सर्वेश्रेष्ठ लीक की शुरूआत मध्यप्रदेश में हुई है। पहले, इस लीक के खिलाड़ियों को आईपीएल ने उठाया है। आज मध्य प्रदेश क्रिकेट में राष्ट्र स्तर पर सक्षम हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर में क्रिकेट वर्ल्ड कप महिला का आयोजन किया जाएगा।
एमपीएल की टीमें….।

– पुरुषों की टीमें: ग्वालियर चीता, भोपाल लेपर्ड्स, जबलपुर रॉयल लायंस, रीवा जगुआर, इंदौर पिंक पैंथर्स, चंबल घड़ियाल, बुंदेलखंड बुल्स
– – महिलाओं की टीमें : चंबल घड़ियाल, भोपाल वाल्व्स, बुंदेलखंड बुल्स.
ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM