2 डॉक्टर्स के साथ ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3 हुई
तीनों कोरोना मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा
एंकर -: कुछ वर्ष पूर्व लाखों की जान लेने वाली कोरोना की महामारी एक बार फिर पैर पसार रही है। ग्वालियर में दो दिन पहले कोरोना के पहले मरीज मिलने के बाद अब दो और डॉक्टरों में कोरोना की पुष्टि हुई है।गौरतलब है कि बीते दिनों मुंबई से आए होटल कारोबारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में कोरोना वार्ड बनाकर तैयारी शुरू कर दी है। अब ग्वालियर चम्बल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय समूह के दो डॉक्टरों में कोरोना की पुष्टि होने के साथ अब ग्वालियर में कोरोना के मरीजों की संख्या तीन हो चुकी है। वहीं जेएएच प्रबंधन ने दोनों डॉक्टरों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है।