ग्वालियर में शराबी की पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा
शराबी पति को मारने वाली महिला को सरेराह पीटा
एंकर- ग्वालियर में एक महिला के द्वारा शराबी को पीटना महंगा पड़ गया शराबी की पत्नी ने बीच सड़क पर महिला की जमकर मारपीट कर दी और फिर बाल पकड़ कर उसे घसीट डाला। महिला के द्वारा मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसकी पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत की है। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वीओ- दरअसल ग्वालियर हजीरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर पांच में रहने वाली सुधा सक्सेना किराए से विशाल शर्मा के मकान में रहती हैं। उनके ही पड़ोस में दीपू तोमर नाम का युवक रहता है जो शराब पीने का आदी है। रात के वक्त दीपू तोमर शराब के नशे में धुत होकर पड़ोसी सुधा सक्सेना को गंदी गंदी गालियां दे रहा था। जब सुधा ने शराबी दीपू को गाली देने से मना किया तो उन दोनों में विवाद होने लगा तभी सुधा ने शराबी दीपू की मारपीट कर दी। जब इस बात का पता दीपू की पत्नी नीलम तोमर को लगा तो वहां सीधे सुधा के घर जा पहुंची और घर से बाहर निकाल कर शराबी की पत्नी नीलम ने सुधा को बीच सड़क पर लात हाथों से जमकर पीटा जब मन नहीं भरा तो उसके सिर के बाल पकड़कर सड़क पर ही घसीट डाला। मारपीट और घसीटने की घटना पास लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। इस घटना की शिकायत लेकर पीड़ित महिला थाने पहुंची और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को थमाते हुए शराबी दीपू और उसकी पत्नी नीलम के खिलाफ शिकायत की। लेकिन हजीरा थाना पुलिस ने उसका आवेदन लेकर चलाता कर दिया जिसकी फरियाद लेकर पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंची और एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा से शिकायत की। वही इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
बाइट- निरजंन शर्मा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर