Headlines

बेख़ौफ बदमाशों का कारनामा_दिन दहाड़े गार्ड का किडनैप

पुलिस को चुनौती दे रहे बेखौफ बदमाश…

दिनदहाड़े सिक्योरिटी गार्ड को किया किडनैप 

एंकर- ग्वालियर शहर में बदमाश इस कदर बेखौफ है कि दिनदहाड़े कोचिंग सेंटर से एक सिक्योरिटी गार्ड का बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर.. किडनैप कर ले गए..वारदात CCTV कैमरे में भी कैद हुई है..सिक्योरिटी गार्ड के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं की है।

वीओ- ग्वालियर शहर में बीते कुछ दिनों से बदमाश बेख़ौफ़ होकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, ऐसे में पुलिस की कर प्रणाली पर भी कई सवाल उठ रहे हैं.. ताजा घटनाक्रम की बात की जाए तो आज लगभग 11:00 बजे मुरार थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर दर्शन प्लाजा स्थित कोचिंग सेंटर के सिक्योरिटी गार्ड महेंद्र सिंह राणा का
दो बाइक सवार बदमाशों ने किडनैप कर लिया.. घटना CCTV कैमरे में भी कैद हुई है.. सिक्योरिटी गार्ड के परिजनों का आरोप है कि किडनैपिंग की खबर लगते ही वह पुलिस के पास पहुंचे थे..जहां उन्होंने CCTV फुटेज से बदमाशों की पहचान भी कर ली और उनके नाम भी पुलिस को बताएं लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं कि अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है..वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि पुलिस को घटना की जानकारी बाद में पता चली जबकि पीड़ित के परिवार को घटा पहले पता चल गई थी.. घटना को अंजाम देने वाले लोगों के नाम भी पता चले हैं दोनों पक्षों को थाने बुलवाया गया है जांच पड़ताल के बाद पता चलेगा दरअसल मामला था क्या..?

बाइट- पटेल राणा,सिक्योरिटी गाइड का बेटा

बाइट- राजीव जंगले,सीएसपी,मुरार,ग्वालियर

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM