कलेक्ट्रेट मत जाना वहाँ गुंडे पीटते हैं फिर पुलिस के हवाले कर देते हैं

कभी देखा है ऐसा नजारा…..?

अधिकारी बने गुंडे_फरियाद सुनाने वाले को ही पीट दिया फिर पुलिस के हवाले

 

एंकर- जनसुनवाई में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं र अधिकारी उनकी समस्याओं को दूर करने का दावा भी करते हैं लेकिन गाहे-बगाहे जब किसी फरियादी के सब्र का बांध टूट जाता है तो कलेक्ट्रेट में हंगामे के साथ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो लोकतंत्र के साथ पूरी प्रशासन व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं। ऐसा ही हुआ आज ग्वालियर कलेक्ट्रेट में जब एक युवक की सुनवाई नहीं होने पर उसने हंगामा किया उसके बाद तहसीलदार और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों की गुंडागर्दी सामने आई।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में आज जमकर हंगामा हो गया। सुनवाई में मुरार एसडीएम के साथ शिकायतकर्ता की तीखी बहस हुई। इस दौरान उसने अपना आपा खो दिया और शिकायकर्ता को जमीन पर धकेला दिया। मामले का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल मुरार क्षेत्र के रहने वाले मिथुन परिहार ने कलेक्टर जनसुनवाई में जमकर हाईवोल्टेज हंगामा किया। वे अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करने गए थे। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर शिकायतकर्ता युवक मिथुन बिफर गया। इस दौरान मुरार SDM के साथ तीखी बहस हुई। युवक के हंगामे पर तहसीलदार कुलदीप दुबे ने अपना आपा खो दिया। शिकायतकर्ता मिथुन और कुलदीप दुबे के बीच झड़प हुई। तहसीलदार ने शिकायतकर्ता मिथुन को जमीन पर धकेल दिया। घटना के बाद यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को बुलाकर युवक को हिरासत में लिया गया। युवक द्वारा ग्राम करीगवां में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की शिकायत सबसे पहले 14 मार्च 2023 को की गई थी। हर जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन मिलता था। वहीं कलेक्टर का कहना है…. ये मामला गंभीर है, सबको अपनी बात कहने का हक है। लेकिन अपनी बात मनवाने के लिए प्रेशर बनाना गलत है।

बाइट- मिथुन परिहार, फरियादी

बाइट- रुचिका चौहान, कलेक्टर, ग्वालियर

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM