Headlines

खाद की किल्लत पर किसानों के हंगामे ने खोली प्रशासन के दावों की पोल

ग्वालियर में खाद की किल्लत पर फूटा किसानों का आक्रोश
खाद की कालाबाजारी पर लगाम नहीं_फसल बर्बाद होने के डर से गुस्साए किसानों ने किया हंगामा

ग्वालियर में खाद की किल्लत पर किसानों का हंगामा

खाद वितरण केन्द्रों पर खाद‌ की कालाबाजारी के आरोप

खाद केंद्र पर सैंकड़ों किसानों ने हंगामा किया तो प्रभारी हुए गायब

किसानों ने जिला प्रशासन के खाद आपूर्ति के दावों की खोली पोल 

तीन दिन से‌ लगातार चक्कर काटने पर भी नहीं मिल‌ रही खाद,

खाद न मिलने पर फसल खराब होने की आशंका के चलते किसान भड़के

दूर दूर से आए बुजुर्ग किसान हो रहे‌ परेशान

एंकर -: राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किसानों को समुचित खाद्य आपूर्ति के दावों के बावजूद स्थानीय किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ग्वालियर के पुतलीघर रोड स्थित सहकारी खाद्य वितरण केंद्र पर जुटे सैंकड़ों किसान प्रशासन के दावों की पोल खोलते हैं। मौके पर पहुंचे हमारे संवाददाता ने किसानों से बात की तो उनका कहना था कि खाद्य वितरण केंद्र के प्रभारी यहाँ से गायब हैं और कर्मचारी अपनी मनमानी करते हुए अपने लोगों को खाद बांँट रहे हैं। खाद के लिए हंगामा कर रहे किसानों ने खाद वितरण एजेंसी पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है।

वहीं दूसरी ओर खाद वितरण केंद्र में खाद बांट रहे कर्मचारी मनीष का कहना है कि यहांँ हम सभी को खाद बांँट रहे हैं 2 दिन पहले की पर्चियों के जरिए खाद दी जा रही है। कुछ ट्रॉलियों में खाद की 100 200 थोक में बोरियां ले जाने के आरोप पर कर्मचारियों का कहना था कि यह खाद सोसाइटियों को जा रही है लेकिन किसानों का आरोप है यदि समिति को खाद दी जा रही होती तो हम यहाँ क्यों आते। बहरहाल राज्य सरकार और प्रशासन के दावों के बीच खाद वितरण केन्द्रों पर सुबह से शाम तक लगी भीड़ खाद की किल्लत की कहानी कह रही है।

 

बाइट -: रवि सिंह घुरैया (युवा किसान पारसेन)

बाइट-: कल्याण बघेल (सरपंच ग्राम पंचायत काशीपुर)

बाइट-: मनीष चौधरी (कर्मचारी)कृषि विपणन विभाग (ग्वालियर)

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM