बेजुबान गौ वंश को रौदने वाले कार चालक के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने कराई एफआईआर

तेज रफ्तार कार चालक ने कुचलकर बछड़े की जान ली

हिन्दू संगठनों के आक्रोश के बाद पुलिस ने की एफआईआर

एंकर- ग्वालियर शहर में हिट एंड रन के मामले रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं, बीते 5 दिनों में चार हिट एंड रन के मामले सामने आ चुके हैं.. घटना को अंजाम देने वाले दो हिट एंड रन के मामले में आरोपी नाबालिग निकले पुलिस इन घटनाओं की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी कि एक और हिट एंड रन का मामला सामने आया है लेकिन इस घटना में कोई इंसान नहीं बल्कि गाय का एक बछड़े पर युवक अपनी काले रंग की गाड़ी चढ़ाते हुए निकल गया जिससे मौके पर ही बछड़े की मौत हो गई.. घटनाक्रम थाटीपुर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर कॉलोनी का है..जहां ब्लैक कलर की कार गाय के बछड़े को रोंदते हुए निकल गई..घटना का CCTV फुटेज सामने आया है..वहीं इस घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों की शिकायत और CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाप मामला दर्ज कर लिया है।

बाइट- रॉबिन जैन,सीएसपी, ग्वालियर

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM