पूजा जाटव ने आकाश पर फेंका खौलता पानी_पति की हालत गंभीर_पति पत्नि के विवाद में कर दिया कांड

पूजा जाटव ने फेंका सोते हुए आकाश पर खौलता हुआ तेल
पति पत्नी के विवाद में पत्नी का बड़ा कारनामा।

एंकर-: ग्वालियर के भितरवार में वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले आकाश जाटव नाम के युवक पर उसकी पत्नी पूजा जाटव ने खोलता हुआ गरम पानी फेंक दिया। इस घटना में पति आकाश जाटव बुरी तरह से जल गया उसे पहले प्राथमिक उपचार के लिए भितरवार के सरकारी अस्पताल लाया गया। उसके बाद उसकी स्थिति को देखते हुए वहां के चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में आए दिन घरेलू मामलों को लेकर आपसी विवाद हुआ करता था। दोनों के आपसी संबंध बहुत बेहतर नहीं है। उसकी पत्नी पूजा जाटव का मानसिक संतुलन पुलिस गड़बड़ बता रही है। दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। इसके बाद पति आकाश जाटव बिस्तर पर सो गया। वह नींद में था तभी पत्नी पूजा गुस्से में खोलता हुआ पानी लाई और उसके ऊपर उड़ेल दिया। इस घटना में आकाश बुरी तरह झुलस गया। पीड़ित पति का आरोप है की पत्नी आए दिन उससे झगड़ा करती है, मामूली बात पर उसका आज भी झगड़ा हुआ था लेकिन तभी तैस में आकर उसकी पत्नी ने उसके ऊपर खोलता हुआ पानी उड़ेल दिया। इस मामले में पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज की है हालांकि पुलिस का कहना है कि आकाश जाटव नाम का युवक घायल हुआ है उसकी पत्नी ने ही उसके ऊपर गर्म पानी डाल दिया। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि पत्नी पूजा जाटव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए इस तरह की घटना हुई है।

 

बाइट- आकाश जाटव पीड़ित पति

 

बाइट- जितेंद्र नागाइच SDOP भितरवार थाना क्षेत्र जिला ग्वालियर

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM