सिंधिया परिवार का जनता से रिश्ते का असल कारण देखिए रिपोर्ट।

प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया का जनता से जुड़ाव ही सिंधिया परिवार को देश की राजनीति में अलग पहचान दिलाता है।

देखिए क्यों और कैसे लोकप्रिय हैं सिंधिया राजवंश की ये महारनी देखिए वीडियो हमारे You Tube Channel ungali.in पर।

गुना सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी आम जनता से जुड़ने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते और यही वजह है कि देश के अन्य राजनेताओं की तुलना में सिंधिया परिवार आम जनता में अपनी अलग पहचान रखता है। तस्वीरों में आप देखेंगे कि अपने गुण हा प्रवास के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया एक आम ग्रहिणी की तरह सब्जी के ठेले पर जाकर मोल भाव करती नजर आ रही हैं ये सबसे निचले तबके के वे गरीब लोग हैं जिनके लिए अपने सांसद तक पहुंचाना असंभव सा होता है लेकिन जब उनका सांसद और नेता जिसे उन्होंने वोट दिया है वह अचानक से उनके सामने आ जाए उनका हाल-चाल पूछे उनके सुख-दुख में शरीक हो तो उनके जीवन में यह सबसे खास लम्हा होता है। हम ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवार की बात करें चाहे उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे हो उनके पुत्र महान आर्यमन सिंधिया हों और सिंधिया से जुड़े हुए तमाम नेता जो सिंधिया को फॉलो करते हुए उन्हीं की तर्ज पर आम जनता से संवाद बनाए रखते हैं। तस्वीरों में आप देखेंगे कि प्रियदर्शनी राजे एक नाश्ते की दुकान पर पहुँचीं और उन्होंने समोसे का लुत्फ उठाया। वहीं वे आम जनता से रूबरू होकर उनके जीवन यापन संबंधी जानकारी भी लेती नजर आती हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

INSTAGRAM