Headlines

20 रूपए के लिए गई मासूम की जान_बिजली कंपनी की अनदेखी और पड़ोसी की लापरवाही

ऊर्जा मंत्री के शहर में बिजली कंपनी की लापरवाही से गई मासूम की जान 

पड़ोसी ने 20 रुपए का लालच देकर उतार दिया करेंट वाले नाले में

 

https://www.facebook.com/share/v/161vj4m73p/

एंकर- बिजली चोरी करने के लिए दो युवकों ने अपने ही पड़ोसी के 8 साल के मासूम को 20 रूपए देने का लालच देकर उसे नाले में बिजली के तार लेकर उतार दिया जहां करंट की
चपेट में आने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का है। इस मामले में पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं।

वीओ- ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र की तिकोनिया पार्क स्थित नाले के दूसरे छोर से अवैध विद्युत कनेक्शन (बिजली चोरी) लेने के लिए मनोज जाटव ओर एक अन्य युवक ने अपने ही पड़ोसी के 8 साल के मासूम को बिजली का तार देकर नाले में उतरा था.. और इस काम के लिए मासूम को 20 रुपए देने का लालच दिया गया था.. मासूम बिजली के तारों को लेकर जैसे ही नाले में उतरकर आगे बढ़ा तो पहले से ही नाले में कई बिजली के तार डाले हुए थे ओर उनमें करंट भी दौड़ रहा.. तभी अचानक करंट की चपेट में आने से मासूम की नाले में ही मौत हो गई… घटना गुरुवार शाम की है.. पहले तो इस घटना को हादसा बताने की कोशिश की गई लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारियों को जांच पड़ताल में एक CCTV फुटेज हाथ लगा जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मनोज और एक उन युवक मासूम को नाले में उतार रहा है.. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मर्ग कायम कर लिया है ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पड़ताल को आगे बढ़ाया जाएगा। आपको बता दें कि
तिकोनिया नाले के आसपास रहने वाले अधिकांश लोगों ने नाले के दूसरे छोर से अवैध विद्युत कनेक्शन ले रखे हैं जिसके चलते नाले में हमेशा करंट दौड़ता रहता है.. लेकिन विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों के कारण एक मासूम की जान चली गई यह हादसा नहीं यह हत्या है।

बाइट- राजीव जंगले,सीएसपी, मुरार,ग्वालियर

 

 

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM