ड्यूटी निभा रहे बिजलीकर्मियों की जान आफत में
बिजली जाने की शिकायत पर पहुँचे तो दबंगों ने कर दी पिटाई
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के गृह जिले और ऊर्जा मंत्री की ही विधानसभा में बिजली कर्मियों की जान खतरे में है और यह हम नहीं कह रहे यह खुद बिजली कर्मी अपने मुंह से बयां करते हैं कि जिस तरह से बिजली कंपनी से त्रस्त हो चुके उपभोक्ताओं के गुस्से का शिकार बिजली करनी हो रहे हैं उससे तो यही लगता है कि जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा में ही बिजली कर्मी सुरक्षित नहीं है तो पूरे प्रदेश की हालात क्या होंगे। ताजा मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के पुरानी छावनी इलाके का है जहां बिजली की लाइन में फाल्ट की सूचना पर पहुंचे एक सहायक इंजीनियर और उनके मातहत कर्मचारियों के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट कर दी
बिजली कर्मियों के साथ ऊर्जा मंत्री की विधानसभा में मारपीट का मामला कोई नया नहीं है अक्सर इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन बावजूद इसके ना तो ऊर्जा मंत्री और ना ही बिजली कंपनी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा की तरफ ध्यान दे रही है। बड़ा सवाल यह है कि बिजली कर्मचारियों की मारपीट के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने से पुलिस प्रशासन क्यों डर रहा है क्या दबंग का राजनीतिक रसूख और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से नजदीकियां बिजली कर्मचारियों और पुलिस के काम में बाधा बन रही है