“हम सबने ठाना है ग्वालियर स्वच्छ बनाना है” Mission Clean Gwalior Start

ऊर्जा मंत्री के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों लिया स्वच्छ ग्वालियर अभियान में हिस्सा

सुबह से ही नगर निगम अफसर और एजेंसियां भी जुटी सफाई करने।

हम सबने ठाना है ग्वालियर स्वच्छ बनाना है जी हाँ यही जुनून और जज्बा ग्वालियर को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। और यही जज्बा लेकर आज ग्वालियर के सभी आम और खास सुबह सवेरे आज सफाई करने के लिए अपने घर से निकल पड़े।

ग्वालियर शहर को स्वच्छ और साफ करने के लिए सुबह से ही निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर निगम प्रशासन के अधिकारी नगर निगम की सहायक म्यूज और डिवाइन एजेंसियों ने ग्वालियर को स्वच्छ करने की ठान ली है यह हम नहीं कह रहे। ये तस्वीरें बयान कर रही हैं कि किस तरह इन स्वच्छता दू्त और नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहर के कई इलाकों में स्वच्छता अभियान को गति दी। ग्वालियर में पिछले दिनों हुए गणपति विसर्जन के बाद सागर ताल और गणेश विसर्जन के लिए बनाए गए अस्थाई कुंड के आसपास पसरी हुई गंदगी कचरा और खास तौर पर पॉलिथीन के अंबार को इन स्वच्छता दूतों ने अपने हाथों से साफ किया कचरे को हटाकर नगर निगम के कचरा वाहनों में डाला।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा आयोजित मिनी मैराथन में दौड़ने वाले प्रतिभागियों ने ग्वालियर के नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देते हुए अपने नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ सागर ताल पर श्रमदान किया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सागर ताल के अंदर जमा पॉलीथिन और कचरे को अपने हाथों साफ करके अपने वास्तविक स्वच्छता अभियान चलाया। गौरतलब है कि प्रद्युम्न सिंह तोमर पिछले कई वर्षों से वास्तविक स्वच्छता अभियान के जरिए ग्वालियर को स्वच्छ बनाने में जुटे हैं। और उनके इस प्रयास को आम जनता का भी सहयोग मिलता नजर आ रहा है। यही वजह है कि आज उनके साथ हजारों नागरिक ग्वालियर को स्वच्छता रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM