अपनों ने ही लूट ली अस्मत_बीमार पति को बताया तो भी नहीं मिला न्याय_थक हार कर पुलिस से लगाई गुहार
एंकर-ग्वालियर जिले के डबरा शहर में एक महिला को उसके दो जेठों द्वारा करीब 5 महीने तक अपनी हवस का शिकार बनाया गया।महिला का पति बीमारी और काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता था। जब पति घर लौटा और महिला ने उसके बड़े भाइयों की शिकायत की तो पति ने बड़े भाइयों से कुछ कहने की बजाय उल्टा अपनी पत्नी को न सिर्फ डांटा बल्कि मारपीट भी कर दी। महिला का आरोप है कि जेठ उसके पति की तबीयत खराब होने के कारण अक्सर ये कहते थे कि पति की तबीयत ठीक करने के लिए किसी टोनेटोटके वाले ने उन्हें ऐसा बताया है कि बहू के साथ शारीरिक संबंध बनाने से उसका पति ठीक हो जाएगा। डबरा की रहने वाली महिला की मई 2023 में पटरी रोड पर रहने वाले एक युवक के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ समय उसके पति की तबीयत खराब रहने लगी। इस बीच पति रतलाम में स्थित एक दरगाह में जाने लगा। वह अक्सर एक महीने तक घर से बाहर रहता था। इस दौरान 25 साल की इस महिला के साथ उसके जेठ दोनों जेठ शारीरिक संबंध बनाते रहे।जब महिला को अपने पति के आने के बाद भी इंसाफ नहीं मिला तो उसने ग्वालियर आकर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला थाने में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस में इस संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों भाइयों को अपने हिरासत में ले लिया है। दो जेठों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बाइट-रोबिन जैन,सीएसपी, ग्वालियर