बी एन राव समर्थक आखिर क्यों भड़के सिंधिया पर_बी एन राव की मूर्ति लगाने के साथ मार्ग का नामकरण भी उनके नाम पर करने की मांग
एंकर -: संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ बी एन राव समर्थित रक्षक मोर्चे ने अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ज्ञापन सौंपा। बता दें कि ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर मूर्ति विवाद के चलते डॉ बी एन राव समर्थक लामबंद हो गए थे और उसके बाद जस्टिस बी एन राव समर्थकों ने ठाठीपुर स्थित नेहरू पार्क में डॉ बी एन राव की प्रतिमा लगाने के लिए भूमि पूजन किया था जिसे पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर कर रुकवा दिया था। रक्षक मोर्चे की मांग है कि थाटीपुर के नेहरू पार्क में जस्टिस बीएन राव की प्रतिमा लगाई जाए। और कलेक्ट्रेट रोड का नाम जस्टिस बी एन राव के नाम पर किया जाए। सिंधिया द्वारा डॉ अंबेडकर नाम का निर्माण कार्य के निरीक्षण करने को लेकर रक्षक मोर्चे का कहना है कि अंबेडकर से उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन देश में अब तक बी एन राव को उचित सम्मान नहीं दिया गया। लेकिन अब जस्टिस बी एन राव के सम्मान लिए रक्षक मोर्चा मैदान में है।
बाइट-: अमित दुबे (सरंक्षक, रक्षक मोर्चा, ग्वालियर)