तान्या मित्तल (बिग बॉस) के भाई की गुंडई_सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को दी धमकी
एंकर-ग्वालियर में रियलिटी शो बिग बॉस में पहुंचकर सुर्खियां बटोर रही तान्या मित्तल ।एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार उनके भाई को लेकर वह चर्चाओं में है। दरअसल तान्या मित्तल के भाई अमितेश पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी को तान्या मित्तल के ऊपर फनी रील बनाने पर धमकियां दी है। इतना ही नहीं तानिया मित्तल के भाई पर आरोप है कि वह बाउंसर लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजबानी के माधौगंज स्थित उनके घर पहुंच गए और गली का गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आपको बता दें कि तानिया मित्तल बिग बॉस शो में अपने आलीशान घर और अपने बॉडीगार्ड की बड़ी-बड़ी बातें करती हैं।लोग उनके घर से लेकर उनके बॉडीगार्ड के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं और रियलिटी टेस्ट करने के लिए उनके घर और उनके बॉडीगार्ड के पास पहुंच रहे हैं विश्वम पंजवानी उन्हें में से एक हैं उन्होंने तानिया मित्तल के करके यह जानने का प्रयास किया कि क्या हकीकत में तान्या मित्तल के पास 100 से अधिक बॉडीगार्ड उपलब्ध हैं। बस यही बात तानिया मित्तल के भाई अमितेश को नागवार गुजरी उन्होंने विश्वम पंजबानी को पहले तो सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप फेसबुक पर धमकी भरी मैसेज भेजें और उसके बाद वह बॉडीगार्ड लेकर उनके घर पहुंच गए। इस मामले में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी बेहद डरे हुए हैं भयभीत हैं उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है वह शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र में रहते हैं। इस मामले में पुलिस शिकायती आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई में जुटी हुई है। तानिया मित्तल के भाई अमितेश की मुश्किलें बढ़ सकती है।
बाइट- विश्वम पंजबानी,सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
बाइट- किरण अहिरवार,सीएसपी,ग्वालियर