भाजपा नेता ने बच्चा पैदा कर महिला को छोड़ा_महिला ने लगाई पुलिस से गुहार

भाजपा नेता की करतूत से शर्मसार हुई इंसानियत_बच्चा पैदा करके महिला को छोड़ा

एंकर-ग्वालियर थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने BJP नेता और सोना-चांदी के कारोबारी मुक्तेश जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि वह पिछले 5 से 6 साल से मुक्तेश जैन के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इस दौरान दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहे और मुक्तेश ने उसे शादी का भरोसा भी दिया।

महिला का आरोप है कि इस रिश्ते से उसका एक बच्चा भी है, लेकिन अब अचानक मुक्तेश ने उसके साथ रहने से साफ इंकार कर दिया। यही नहीं, महिला का कहना है कि मुक्तेश उस पर दबाव डाल रहा है कि वह 3 लाख रुपए लेकर यह रिश्ता खत्म कर दे। जबकि महिला का साफ कहना है कि वह मुक्तेश जैन के साथ ही रहना चाहती है और इस तरह से रिश्ता खत्म करना उसके और उसके बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा।

महिला ने आरोप लगाया कि उसने अपनी जिंदगी के कई साल मुक्तेश को दिए, लेकिन अब वह शादी के अपने वादे से मुकर गए हैं। इससे महिला मानसिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर परेशान है।

न्याय की गुहार लगाते हुए महिला मंगलवार को एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में पहुंची और पूरे मामले की लिखित शिकायत अधिकारियों को सौंपी। उसने मांग की है कि प्रशासन और पुलिस उसे न्याय दिलाए और मुक्तेश जैन को उसके किए वादों और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए बाध्य किया जाए।

पुलिस अधिकारियों ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाइट-पीड़ित महिला

बाइट-कृष्णपाल सिंह,सीएसपी, ग्वालियर

Please follow and like us:
Pin Share
INSTAGRAM