अपने बीमार पिता को देखने ग्वालियर आ रहे पुलिस आरक्षक के साथ लूटपाट
बदमाशों ने आरक्षक को मारी गोली_पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी
एंकर – ग्वालियर में घाटीगांव हाइवे पर बाइक सवार आरक्षक को चार बदमाशों ने गोली मारकर लूट लिया और फरार हो गए। घायल आरक्षक को इलाज के लिए ग्वालियर आ रहे पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार अपने वाहन में बैठाकर अस्पताल लेकर आए, जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल आरक्षक की हालत स्थित बताई जा रही है। बदमाश आरक्षक से मोबाइल, नगदी और बाईक लूटकर भागे हैं। पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।
देखिए पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने क्या कहा
इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ प्रमोद त्यागी निवासी ग्राम बदरपुरा जौरा जिला मुरैना का रहने वाला है। कुछ दिनों से उसके पिता बीमार चल रहे थे। पिता को देखने गुरुवार शाम इंदौर से बाइक पर सवार होकर प्रमोद ग्वालियर की ओर आ रहा था। इस दौरान उसने घाटीगांव में एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया और गंतव्य की ओर रवाना हो गया। पुलिस के अनुसार इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाश उनके पीछे लग गए। मौका पाकर प्रमोद को घेर लिया। बदमाशों ने प्रमोद को लूटने की कोशिश की, लेकिन प्रमोद ने विरोध किया तो गोली मार दी। इसके बाद बदमाशों ने प्रमोद का मोबाइल, 30 हजार रुपए नगदी और बाईक लूटी व भाग निकले। लहूलुहान प्रमोद सड़क पर खड़े होकर मदद मांग रहा था। इसी बीच शिवपुरी से ग्वालियर आ रहे पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने जब घायल प्रमोद को देखा तो घायलावस्था में होने के चलते अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद घटना की जानकारी एसएसपी धर्मवीर सिंह को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर ज्यारोग्य अस्पताल पहुंच गए, जहां घायलावस्था में पहुंचे आरक्षक प्रमोद त्यागी को तत्काल भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घायल आरक्षक के सीने में गोली लगी है और हालत स्थित बनी हुई है। घायल आरक्षक से एसएसपी ने घटना की जानकारी ली है और अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौका मुआयना करने रवाना हो गए हैं। फिलहाल घटना के बाद घाटीगांव हाइवे पर नाकाबंदी कर दी गई है, जगह जगह वाहनों को रोककर तलाशी ली जा रही है और फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
बाइट – सत्यपाल सिंह सिकरवार पूर्व विधायक
बाइट – अमित सांघी, डीआईजी ग्वालियर रेंज