85 लाख रूपए के उधार ने बना दिया धोखेबाज_बिगाड़ दी साझेदारी
महिला ने लगा दिया भाजपा नेता पर यौन शोषण उत्पीड़न का आरोप
भाजपा नेता मुक्तेश जैन पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी के आरोप
मुक्तेश जैन ने सामने आकर दी आरोपों पर सफाई
महिला ने लगाए दो अबॉर्शन कराने के आरोप
मुक्तेश जैन पर अवैध रूप से ब्याज का धंधा चलाने के आरोप
मुक्तेश ने मुझे 6 साल तक पत्नी बनाकर रखा
मुक्तेश जैन मेरे बच्चे का जैविक पिता है_पीड़ित महिला
मुक्तेश जैन ने मेरे साथ सोने चांदी की दुकान में पार्टनरशिप की_पीड़ित महिला
मुक्तेश जैन सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठित व्यापारी भी हैं
भाजपा ग्रामीण में व्यापार प्रकोष्ठ के सदस्य हैं जैन
मुक्तेश जैन का महिला पर पलटवार-ब्लैकमेल कर रही है महिला
85 लाख से ज्यादा वसूल चुकी है महिला_मुक्तेश जैन
एंकर -: ग्वालियर में पिछले दिनों भाजपा नेता मुक्तेश जैन के ऊपर यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोप लगाने वाली महिला के जवाब में भाजपा नेता मुक्तेश जैन ने अपने समर्थन में कई महिलाओं के साथ सामने आकर प्रेस वार्ता कर अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि ये महिला उनके यहां काम करती थी, वे सोने चांदी की दुकान के साथ साहूकारी का काम करते हैं। महिला ने मकान बेचने के नाम पर एग्रीमेंट करवाने के बाद उनसे 85 लाख से ज्यादा रुपए ऐंठ लिए हैं। वहीं जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो महिला ने उनकी दुकान पर आकर हंगामा किया और उन पर यौन शोषण और उत्पीड़न के आरोप लगा दिए।
वहीं दूसरी ओर जब पुलिस पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने वाली महिला से बात की गई तो उसका कहना था कि सर्राफा व्यापारी मुक्तेश जैन ने मेरे साथ पार्टनरशिप में सोने चांदी की दुकान खोली थी इसके सबूत मेरे पास हैं। पिछले 6 साल से मुक्तेश जैन मेरे साथ गलत काम कर रहे हैं। मुक्तेश जैन अवैध रूप से महिलाओं को फंसा कर उनका शोषण करता है और कई गुना ब्याज पर गरीब महिलाओं से पैसों का लेनदेन करता है। अधिकांश गरीब महिलाएं उसके इस शोषण की शिकार हैं मेरे साथ भी उसने यही किया है। आपको बता दें कि महिला ने बताया कि उसके पास मुक्तेश जैन के साथ अपने अंतरंग संबंधों के फोटो भी सम्हाल कर रखे हैं जिससे साफ होता है कि दाल में कहीं ना कहीं कुछ कल जरूर है या फिर पूरी दाल ही काली है हालांकि इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा। या फिर मुक्तेश जैन कहीं हनीट्रैप के शिकार तो नहीं हो रहे हैं।
बाइट-: मुक्तेश जैन भाजपा नेता
बाइट-: शिकायत कर्ता महिला