दोपहिया वाहन पर सबको हैलमेट लगाना अनिवार्य_पुलिस करेगी सख्ती
एंकर-ग्वालियर में यातायात पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब दोपहिया वाहन चालक के साथ ही पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट की अनिवार्यता शुरू की है।इसके तहत गुरुवार को ग्वालियर में सभी प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया और जो भी दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के मिला या पीछे बैठी सवारी बिना हेलमेट मिली उस पर चालान की कार्रवाई की गई. यातायात पुलिस ने इसके लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि अधिकांश दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं जिससे वो असमय ही दुर्घटना की शिकार हो जाते हैं इसलिए ट्रैफिक पुलिस में वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया है।
बाइट-रोबिन जैन,सीएसपी, ग्वालियर
