ये भी इंसान हैं…..😥
अब तो जागो सरकार,
स्मार्ट सिटी ग्वालियर की शर्मनाक तस्वीर।
स्मार्ट सिटी ग्वालियर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है जब नगर निगम के एक सफाई कर्मी को बिना सुरक्षा उपकरणों के मल और गंदगी से भरे सीवर चैंबर में उतार दिया गया। यहांँ ग्वालियर नगर निगम कर्मी को गंदगी से भरे सीवर चैंबर में डुबा दिया गया जिसके पास किसी भी तरह का सुरक्षा उपकरण नहीं था। आपको बता दें कि पिछले वर्षों में कई सफाई कर्मचारी सीवर चैंबर में डूबने की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। तस्वीरों में आप देखेंगे की किस तरह से एक सफाई कर्मचारी गंदे सीवर टैंक में डूब कर सफाई करते हुए नजर आ रहा है यह तस्वीरें स्मार्ट सिटी बन रहे ग्वालियर के ऊपर सबसे बड़ा धब्बा है। हालांकि अधिकारी अभी भी अपने ही कर्मचारियों के जानलेवा नौकरी पर एयर कंडीशंड केबिन में बैठे मन ही मन हँस रहे होंगे। हालांकि ये गनीमत रही कि बेचारे सफाई कर्मी की जान बच गई और अब सरकार और शासन प्रशासन को उसकी संभावित मौत पर मुआवजा नहीं देना पड़ेगा। ये सभ्य समाज के लिए डूब मरने वाली बात है कि उन्हीं के द्वारा पैदा की गई गंदगी में डूबा एक इंसान अपनी जान जोखिम में डाल रहा है और आस पास के लोग तमाशा देख रहे हैं।
