बाल बाल बचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, सिर पर गिरा टेंट

ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा का बारिश ने बिगाड़ा खेल

बारिश से और आंधी से मंच पर लगा टेंट गिरा
बमुश्किल सिंधिया को निकाला सुरक्षित

बाल बाल बचे सिंधिया

एंकर:- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार शिवपुरी आए।अशोकनगर से शिवपुरी मार्ग पर उनका भव्य एवं आतिशी स्वागत कई जगह हुआ।जुलूस के बाद उनकी माधव चौक पर विशाल सभा थी।इसके लिए विशाल टेंट लगाया गया था।लेकिन सिंधिया जब मंच पर पहुंचे तो धुआंधार बारिश और तेज हवा चल पड़ी। नतीजतन पंडाल गिर गया और श्रोता भाग खड़े हुए। बमुश्किल सिंधिया ने एक मिनट भाषण दिया और निकल गए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

INSTAGRAM