हमारे पैसे से ही ग्वालियर को नरक में तब्दील कर रहा नगर निगम

पहली बारिश में खुली ग्वालियर नगर निगम की पोल

You Tube Link

https://youtu.be/YR_kOpA1skY?si=RVc2AO21B-1I6uMT

कहने को तो ग्वालियर संभागीय मुख्यालय है और यहाँ बड़े मंत्री बड़े नेता और बड़े अधिकारियों का जमावड़ा है लेकिन आपको यदि ये पता हो कि इन बड़े लोगों ने ही‌‌ ग्वालियर का सबसे ज्यादा नुकसान किया है तो आप क्या करेंगे…?
आप उनके खिलाफ जाने की तो छोड़िए उनसे एक‌ सवाल तक नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपका कोई अपना किसी नेता का चमचा है या दायां या बायां हाथ और ऐसे लोग आपको चुप करा देंगे, और खास तौर पर तब जब आप कभी ग्वालियर के हित की बात करेंगे, ग्वालियर को अपने कुकर्मों और भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बनाते हुए इन जनप्रतिनिधियों को जरा भी शर्म नहीं आती कि हर बार भीषण गर्मी में सूखे और जलसंकट की मार झेलती जनता ने इन्हें वोट देकर सत्ता तक पहुंचाया है, हर बार की हल्की सी बारिश में भी कई इलाके नाले के पानी से लबालब हो जाते हैं, चाहे वो पॉश कॉलोनी हो या गरीब बस्तियों के मोहल्ले यहाँ सबकी पीड़ा एक सी ही है, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी तस्वीरें जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी कि क्या हम इसलिए टैक्स देते हैं सरकारें प्रशासन और नगर निगम टैक्स देने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ते लेकिन शहर में हमारे उसी टैक्स के पैसे की बर्बादी हमारी आँखों के सामने देखते रहना आपको‌ कैसा लगता है, मेरा कहना है कि आप यदि लड़ नहीं सकते तो विरोध कीजिए विरोध नहीं कर सकते तो आवाज उठाइए यदि आवाज नहीं उठा सकते तो बोलिए और बोल नहीं सकते तो अपने उस वोट का मान रखते हुए जो आपने इन नेताओं को दिया है उस वोट का जवाब इन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांगिए क्योंकि ये शहर आपका है हमारा है दो तीन सालों के‌ लिए आने‌वाले इन भ्रष्ट अधिकारियों का नहीं।

Facebook Link

https://fb.watch/sY4XNsEo2A/?mibextid=Nif5oz

 

Telegram Link

https://t.me/sadakchhapkalamkaar/307

 

Instagram Link

https://www.instagram.com/reel/C8sD6hfvWlL/?igsh=MWJ6dmNwNHFwMnhnMg==

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

INSTAGRAM