सोने की झाड़ू के वीआईपी कल्चर वाले कट्टर सनातनी सीएम मे जूते पहनकर किया भगवान जगन्नाथ का अपमान…
कट्टर सनातनी हिन्दू की छवि वाले मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव क्या भगवान का अपमान कर रहे हैं, ये सवाल तब उठता है जब हमारे हिन्दूवादी मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर में आयोजित भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा में शामिल होते हैं और बिना अपने जूते उतारे स्वर्ण झाड़ू से भगवान जगन्नाथ का मार्ग बुहारने का दिखावा करते हैं, हालांकि स्वर्ण झाड़ू के वीआईपी कल्चर में कहीं न कहीं प्रशासनिक अधिकारियों माफ़ कीजिएगा लाट साहबों की सोच हो सकती है लेकिन जूते उतारना तो खुद मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करता है।
आपको बता दें कि 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा में शामिल होकर यात्रा मार्ग को वास्तविक झाड़ू से बुहारा गया था उस समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी अपने हाथों में झाड़ू पकड़कर भगवान के रथ के आगे नजर आए थे लेकिन बाबा महाकाल की नगरी से आने वाले सीएम मोहन यादव ने जल्दबाजी में ही सही लेकिन कहीं न कहीं भगवान जगन्नाथ जी का सार्वजनिक तौर पर अपमान तो किया ही है, और मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति की इतनी हिम्मत नहीं कि मुख्यमंत्री को उनका कर्तव्य याद दिला सके, यहाँ सोने के तिनके नुमा झाड़ू से भगवान जगन्नाथ जी का कितना मार्ग साफ हुआ होगा ये तो भगवान ही जानें लेकिन सीएम का वीआईपी कल्चर उनकी कट्टर सनातनी छवि को बट्टा लगाने में अहम भूमिका निभा सकता है…
नोट-: संसार के तारणहार भगवान जगन्नाथ जी से साष्टांग दंडवत करते हुए विनती है कि मुख्यमंत्री के अपराध का दंड ग्वालियर चम्बल अंचल की जनता को नहीं दिया जाए एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की भूलवश हुई त्रुटि को क्षमा करें।
जय जगन्नाथ जी हरे रामा हरे कृष्णा 💐🙏💐