दवाओं की MRP का रियलिटी चैक/ ग्वालियर

लोकेशन ग्वालियर
एंकर -: देश भर में आम जनता के साथ MRP यानि मैक्सिमम रिटेल प्राइस के नाम पर होने वाली लूट के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सड़कों पर है, हर वस्तु हर सेवा और हर क्षेत्र में MRP के माध्यम से की जाने वाली वसूली में आम उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण करने और सरकार को इस पर ‌सुदृढ़ नीति बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पत्र भी लिखे हैं।

Facebook Link

https://fb.watch/sPu7w4XkQn/?mibextid=Nif5oz

वीओ-: बाजार में मिलने वाली हर वस्तु चाहे वो मेडिसिन हो, किताबें हों टूथपेस्ट साबुन या वाहन या फिर कोई सेवा हर चीज में उसके बिल और लेबल पर अधिकतम खुदरा मूल्य लिखा जाता है जबकि उस वस्तु पर न तो विगत मूल्य लिखा जाता है न ही मार्केटिंग मूल्य सबसे बड़ा नैक्सस दवा‌ कंपनियों का है जहाँ डॉक्टर्स की मिलीभगत से लागत मूल्य से कई गुना कीमत मरीजों से वसूली जाती है और उपभोक्ता इसलिए कि भैया जान बच जाए लाखों रूपए डॉक्टर से लेकर मेडिकल को दे देता है ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं के साथ दवा बाजार का रियलिटी चैक‌ किया हमारे संवाददाता संजय शर्मा ने।

You Tube Link

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

INSTAGRAM