ऐसी फिसली जुबान कि
पूरी कांग्रेस को ही गलत ठहरा गए केंद्रीय पर्यवेक्षक बजरंग पूनिया
अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक बजरंग पूनिया की जुबान फिसल गई। मीडिया कर्मियों को बयान देते समय एक सवाल के जवाब में बजरंग पूनिया बोले कि हम गलत के साथ खड़े हैं कांग्रेस के साथ खड़े हैं। देश प्रदेश और जिले में ऐसे लोगों को कमान मिलेगी जो हमेशा कांग्रेस के लिए आवाज उठाता है बोलते बोलते भावनाओं में बहकर बजरंग पूनिया ने कह दिया कि हम गलत के साथ खड़े हैं कांग्रेस के साथ खड़े हैं बजरंग पूनिया के इस बयान से पूरी कांग्रेस ही गलत नजर आ रही है।